आपको अच्छी तरह से मालूम है एक दिन में 24 घंटे और एक दिन में 1440 मिनट होते है। थोड़ा सा ये और ज़रूर सोचना अगर हवा नहीं होती तो क्या होता और हवा के बिना कोई भी मानव या जानवर कितनी देर तक ज़िंदा रह सकता है।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अपने घरों और ऑफिस में हवा की शुद्धता को बनाये रखने के लिए कुछ टिप्स देंगे। जिसका उपयोग कर सकते है और स्वस्थ रहने के लिए बहुत ज़रूरी और जिसका असर आपके कामों पर पड़ता है। चलिए इस बारे में विस्तार से चर्चा करते है।
हवा किन गैसो से मिलकर बनी होती है? (What gases is air made of?)
हवा गैसों का मिलावट है। जिसमें नाइट्रोजन 78% , ऑक्सीजन 21%, ऑर्गन 0.9% और अन्य गैसे 0.1 % होती है। इस तरह से गैसों के 100 प्रतिशत मिलावट से हवा बनती है।
Air is a vital role in our life cycle which are depends on the location where you live and the air is a mixture of many gasses and tiny dust which are consists in the atmosphere.
वायु का कोई भी रंग नहीं होता और यह सभी दिशाओं में अपना असर डालती है। इसे शरीर के अंदर लिया जा सकता है। यदि हवा ना हो तो सभी जीवों की ज़िंदगी संकट में आ जाएगी। हवा की सहायता से ही इंसान, पेड़-पौधे, जानवर और पक्षी आदि ज़िंदा रहते हैं।
हवा क्यों ज़रूरी है? (Why is air important?)
क्या आप ही बता सकते है अगर ऊपर वाला अगर एक दिन के लिए हवा को बंद कर दे तो क्या होगा। हम बस इतना ही बता कर सकते है हवा को देखा नहीं जा सकता लेकिन इसको बहुत अच्छी तरह से महसूस किया जा सकता है। ये भी आपको जानकर हैरानी होगी पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा जल और हवा से ही बिजली उत्पन्न की जाती है।
यदि इंसान की ज़िन्दगी के लिए सबसे ज़रूरी कोई चीज है तो वह हैं हवा और जल। जिनके बिना जिंदगी की बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं है। पानी और हवा में यदि तुलना की जाए तो हमारे लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी क्या है तो आप देख सकते है।
हम बिना पानी के कुछ दिनों के लिए जिंदा रह सकते हैं। लेकिन हवा के बिना कुछ मिनटों में ही हम भगवान को प्यारे हो जाएंगे इसलिए हवा के बिना ज़िन्दगी की उम्मीद करना भी मुमकिन नहीं हैं।
Read more—
दरअसल, ज़िन्दगी की उलझनओं में चैन की सांस मिले ना मिले लेकिन सही तरह से हवा मिलनी बड़ा ही जरूरी है। अगर देखा जाये तो हवा का कोई आकार नहीं होता और ना ही इसकी कोई पहचान है, लेकिन इसके वजूद है वह किसी से कम भी नहीं। हम हवा का आकार रंग रूप में देखे ना देखे। लेकिन हवा को हर तरह से महसूस कर सकते हैं। जो हमारी सभी कमी को पूरी कर देती है।
ऑक्सीजन क्यों महत्त्वपूर्ण है? (Why is oxygen important?)
वैज्ञानिकों की रिसर्च के अनुसार कोई भी इंसान बिना तकनीकी के 6 मिनट से ज़्यादा साँस नहीं रोक सकता है। ज़िन्दगी में इसके जैसी उपयोगी कोई और नहीं है इसलिए हमें हवा की ज़रूरत को समझने की आवश्यकता है। क्योंकि आज वायु प्रदूषण के कारण वायु दूषित हो रही है और बीमारियां फैल रही है। हमें हर रोज ज़िन्दा रहने के लिए 550 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।
यही ऑक्सीजन यदि दूषित रूप में मिलने लगे तो बीमारियां इतनी बढ़ जाएंगी कि हमें हवा को भी फिल्टर करके लेने की आवश्यकता पड़ने लगेगी। हर किसी को चाहिए कि अपने व्यस्त जीवन में हवा को महत्व देते हुए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। जिससे वातावरण हरा-भरा बना रहे और हवा हमेशा pure रूप में ही मिलती रहें।
हवा के शुद्ध नहीं होने के कारण (The cause of the air is not pure)
वास्तव में वायु का शुद्ध रहना सभी के जीवन के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि वायु प्रदूषण आज बड़ी बीमारियों को जन्म दे रहा है। जिसके कारण मृत्यु दर भी बढ़ती जा रही है और इसके जिम्मेदार भी केवल इंसान ही है।
हवा का स्वभाव हरेक मौसम में अंदर और बाहर अलग होता है चाहे वो गर्मी, या बरसात और या फिर सर्दी का मौसम हो। हवा की गुणवत्ता (Air Quality) हमारे आस पास के अंदर की हवा की परिस्तिथि को बताती है। अच्छी हवा की गुणवत्ता को परखने के लिए हवा का साफ होना जैसे धुएं, धूल और धुंध से मुक्त होनी चाहिए।
हवा की शुद्धता को बनाए रखने के लिए प्रदूषण को नियंत्रण में रखना बहुत महत्त्वपूर्ण है वरना हवा दूषित होने के कारण इंसानों, जानवरों और वातावरण ख़राब होने की सम्भावना हो जाती है। जिससे स्वाथ्य सम्बन्धी बीमारियां हो सकती है। और फिर पृथ्वी पर मौजूद हरेक को खतरा बना रहता है।
साफ हवा को साफ बनाए रखने के लिए वातावरण को दूषित होने से बचाना होगा। हवा क्लीन नहीं होने के बहुत कारण हो सकते है जिसमें प्राकृति या मनुष्य द्वारा बनाए गए स्त्रोत शामिल है जैसे प्राकृतिक स्त्रोतों में ज्वालामुखी विस्फोट, आंधी धूल होते है।
मनुष्य द्वारा बनाए गए स्त्रोतों में जैसे बढ़ते यातायात साधनों से निकलता धुआँ, फैक्ट्री से निकलने वाली ज़हरीली गैसें, कोयले से चलने वाले प्लांट से निकलता धुआँ, खुले में जलती हुई लकड़ी या पन्नी का धुआँ, बाहर सड़ता हुआ कचरा और अन्य सामग्री से भी हो सकता है।
हम अपनी सुविधाओं के लिए लगातार पेड़ों को काट रहे हैं। जिसके कारण से फैक्ट्ररी और कारखानों से निकलने वाला धुआं सीधे हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। इसलिए इससे बचने के लिए हमें अपना आसपास इतना हरा-भरा रखना होगा कि फैक्ट्रियों और कारखानों से निकलने वाला गंदा धुंआ हम तक पहुंच ना पाए। यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है।
अंदर की हवा को शुद्ध करने के तरीके (Way to Improve Indoor Air Quality)
अक्सर हम बाहर के वायु प्रदूषण के बारे में विचार करते रहतें है लेकिन क्या आपने कभी सोच है कि किसी भी ईमारत के अंदर भी वायु प्रदूषण होता है। जैसे घर, ऑफिस, फैक्ट्री, हॉस्पिटल, दुकान आदि हो सकते है।
हवा की शुद्धता को बनाए रखने के विभिन्न प्रकार के तरीकों का उपयोग किया जा सकता है। जो की हमारे प्रग्नेंट औरतों,बच्चों और बुज़ुर्गो दोनों के स्वाथ्य के लिए मदद करते है। क्योंकि यह लोग सबसे ज़्यादा समय घर पर ही गुज़रते है। इसलिए बाहर की तुलना में घर के अंदर वायु प्रदूषण जोखिम अधिक हो सकता है। आइये फिर अंदर की हवा में सुधार करने के तरीकों पर चर्चा करते है।
- एसी फ़िल्टर (AC Filter)
आजकल ज़्यादा तर घरों को ठंडा करने एयर कंडीशंनिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है। यह अधिकांश घरों में दो तरह के एक विंडो एसी या फिर स्प्लित एसी उपयोग किये जाते है और दोनों में फ़िल्टर रूम के लिए फ़िल्टर लगे होते है। हवा को शुद्ध करने के लिए हर हफ्ते फ़िल्टर को साफ करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर कीटाणु पनपने के सबसे ज़्यादा कारण होते है खासकर बरसात के मौसम में हो सकते है।
- वाटर एयर कूलर (Water Air Cooler)
सबसे ज़्यादा घरों में गर्मियों के मौसम में गर्मी से राहत के लिए लोग रुमों को ठंडा करने के लिए कूलर का उपयोग करते है। यह एक बहुत ही साधारण और सस्ती मशीन है। जब कूलर चलता है यह हवा बाहर से खींच कर रूम में छोड़ता है बहारी से आने वाली हवा धुंए और धूल से भरी हो सकती है। लेकिन इसमें भी फ़िल्टर का उपयोग करके हवा को शुद्ध बनाया जा सकता है।
- निकास फैन (Exhaust Fan)
घरों की हवा को साफ करने में निकास फैन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निकास फैन दो क्षेत्र में बहुत कामयाब साबित है और इसलिए इसका उपयोग अनिवार्य माना जाता है। निकास फैन को रसोई और शौचालय में स्थापित करने से घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने में बहुत मदद मिलती है। यह रसोई से धुआँ और शौचालय से गंदी बदबू को बाहर का देता है।
- धुआँ संसूचक (Smoke Detector)
धुआँ संसूचक किसी भी ईमारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है क्योंकि यह किसी भी समय आग लगने पर आपको सूचित कर देता है। इसलिए निकास फायर फैन को हर जगह पर लगाने से बड़ी आसानी से धुंए को घर से बाहर किया जा सकता है।
- टर्बो वायु संचालन (Turbo Ventilation)
टर्बो वायु संचालन किसी ईमारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होता है क्योंकि यह हर समय हवा की दिशा के अनुसार चलता रहता है और इस तरह अंदर की बाहर कर देता है। यह सबसे वेंटीलेशन के लिए फैक्ट्रीओं में उपयोग किया जाता है।
- पानी के लीकेज (Water Leakage)
पानी के लीकेज की समस्या ज़्यादा ईमारतो पाई जाती है इससे ईमारतो में मौजूद सबसे ज़्यादा बिजली के करंट और फफूंदी की समस्या बनी रही है। फफूंदी के कारण ईमारत में गंध आने लगती है जिससे हवा अशुद्ध हो जाती है और इससे एलर्जी होने का खतरा बना रहता है।
- धूम्रपान (Smoking)
सिगरेट या सिगार धूम्रपान घर के अंदर सबसे हवा को दूषित करता है क्योंकि रूम में धूम्रपान होने से बिस्तर, फर्नीचर और कालीन इसे सूख लेता है जिससे धुंए की बदबू इसमें समा जाती है और फिर घर में सांस लेने में दिक्कत होती है।
- सापेक्ष आर्द्रता या नमी (Relative Humidity)
किसी भी तरह की रहने या काम करने की जगह या हॉस्पिटल में आर्द्रता का स्तर एक अहम होता है। क्योंकि फफूंदी और धूल के कण उन स्थानों में बहुत अधिक होता है जहाँ पर आर्द्रता या नमी का स्तर अधिक हो जाए। आर्द्रता का स्तर RH 50±5% होना चाहिए। इसके स्तर के लिए आर्द्रता मीटर लगाने चाहिए ताकि इसके स्तर का पता चलता रहना चाहिए। आर्द्रता या नमी को काम करने लिए निकास फैन और रूम हीटर बहुत उपयोगी होते है।
- वायु शोधक (Air Purifier)
एयर प्यूरीफायर स्पष्ट रूप से हवा को सैनीटाइज़ करके काम करता है जोकि प्रदुषण और एलर्जी को ख़तम कर देता है। जबकि फ़िल्टट केवल अंदर वाली हवा में से कणों को हटाता है। एयर प्यूरीफायर कणों को भी शुद्ध कर देता है। जिससे रूम के अंदर हवा शुद्ध बनी रहती है।
- घरों में मिनी पेड़-पौधे (Mini Plants)
घरों में पेड़-पौधे हवा को शुद्ध रखने में अहम भूमिका निभाते है और साथ साथ ऑक्सीजन लेवल को भी बनाए रखते है। आजकल बाज़ारों में विभिन्न प्रकार के पौधे मिलते है जिन्हे घर के कमरों में रखा जा सकता है और ताज़ा हवा का उत्पाद करने में सहायता करते है।
घरों के लिए कम्फर्ट जोन 25±2°C सापेक्ष आर्द्रता 50±5% माना जाता है। आप ऊपर बताए गए तरीक़ों का उपयोग करके अपने घर की Indoor Air Quality का स्तर को नियंत्रण कर सकते है।
Read more—
इस पोस्ट में हमनें आपके हवा की शुद्धता के बारे में जानकारी दी है। जो आपके लिए काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।और आप इसी तरह से हमारे साथ बने रहे हम आपको HVAC System के बारे में बताते रहेंगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट में लिखकर ज़रूर पूछें। आशा करते है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा।