हमारे बारे में
Namaskar,
Jobmep.com ब्लॉक पर आप का स्वागत है- अगर आप इंजीनियरिंग की तकनीकी जानकारी लेना चाहते है तो यह आप के लिए सही जगह हैं।
यह ब्लॉग हमनें उन लोगों की सहायता करने के लिए बनाया गया जोकि इस फील्ड में नौकरी करते है और उनको इस फील्ड का अनुभव कम है और अपने कैरियर को शिखर पर ले जाना चाहतें है या फिर अपने ज्ञान को बढानें के लिए आप लोग इस साइट पर नियमित रूप से जुड़े रहेंगा।
Jobmep साइट उन लोगों की बहुत सहायता करेंगी जो इस फील्ड़ में कैरियर से सम्बंधित जानकारी लेना चाहतें है। हम चाहतें हैं कि यह सब ज़रूरी जानकारी हिंदी भाषा में अपने देश के लोगों तक पहुंचाई जाए, जिससे अपने देश की भाषा को बढ़ावा मिले।
यह भारत की पहली ऐसी वेबसाइट है जहां पर पर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लम्बिंग, फायर सिस्टम और बिल्डिंग कंट्रोल सिस्टम के बारे में तकनीकी जानकारी को साझा करती है। इसके अलावा इन फील्ड में नौकरी करने और कैरियर से सम्बन्धित जानकारियों को प्रदान करती है।
इस ब्लॉग का बनाने का सबसे बड़ा उद्देश्य अपने देश के नौकरी करने वाले युवा इंजिनियर को महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलती रहें। जैसा कि आप जानते है किसी भी बिल्डिंग का उपयोग में लाने के लिए हमें पांच चीज़ों की आवयशकता होती है।
[1] हवा (Air)
[2] पानी (Water)
[3] बिजली (Electricity)
[4] अग्नि सुरक्षा (Fire Protection)
[5] बिल्डिंग नियंत्रण (Building Control)
हमारे ब्लॉग पर आपको एयर कंडीशंनिंग, प्लमबिंग, अग्नि सुरक्षा, इलेक्ट्रिकल और बिल्डिंग कंट्रोल सिस्टम की तमाम तरह की जानकारी को प्रदान करेंगे चाहे वह डिज़ाइन हो या फिर इसे कैसे स्थापित करते है और या फिर इसको अपने घर या नौकरी करते समय क्या जानकारी होनी चाहिये। या फिर इस फील्ड में नौकरी या स्कोप कहा और कैसा या इसमें कैरियर क्या हो सकता है।
मेरे बारे में: जर्रार रज़ा
मैं formally आप से अपना परिचय करा देता हूँ My name is Jarrar Raza और मैं इस ब्लॉग का Founder हूँ। औपचारिक तौर पर मैंने एक इंजिनियर के रूप में शिक्षा ली है, और मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग की एक फील्ड में नौकरी कर रहा हूँ।
मैंने अपना प्राइमरी एजुकेशन 2005 और 2009 में Maharshi Dayanand University से इंजीनियरिंग डिग्री ली।
मैं पिछले 14 वर्ष से MEPF (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्लमबिंग, फायर) फील्ड में नौकरी कर रहा हूँ और अभी भी एक कंपनी में मैनेजर के रूप में काम कर रहा हूँ। इसलिए मैंने सोचा क्यों ना अपने देश के युवाओं की सहायता की जाए जिससे अपने देश के युवा आगे बढ़ें । इसी वजह से मैंने एक वेबसाइट बनाई ताकि मैं अपना अनुभव फ्री में इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकूँ।
अगर आप हम से कोई सवाल पूछना या इस साइट में कोई सुधार कराना चाहतें है तो हमारी मदद करें ताकि मेरे देश के लोगों की सहायता होती रहें।
हमसे संपर्क करने लिए आप हमें डारेक्ट मेल भी कर सकते है।
Web Name: jobmep.com
Email: infojobmep@gmail.com