What is the HVAC System?

इस लेख में हम आपको HVAC System के बारे में बात करेंगे, जिसका पूरी दुनिया में बहुत स्कोप और जहाँ कहीं पर भी जाओगे और जिससे भी यात्रा करोगें। इस प्रणाली को लगा हुआ देखोगे। हम बात कर रहे हैं AC System कीं।  जबकि आज यह तकनीकी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। चलिए फिर इसके बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

HVAC-R क्या होता हैं ? (What is the full form of HVACR  or What is the HVACR system?)

सबसे पहले हम जानेगे HVACR की Full form क्या होती हैं।

H का meaning होता हैं Heat,

V का meaning होता हैं Ventilation,

AC का meaning होता हैं Air Conditioning और

R का meaning होता हैं Refrigeration.

HVAC System का उपयोग Heating, Ventilation और Cooling के लिए किया जाता हैं जोकि

कमरे के अंदर ज़रूरत के अनुसार कुलिंग/हीटिंग/वेंटिलेशन करता हैं।

HVAC Systems are used for heating, ventilation and air conditioning that maintain the temperature inside the room as required.

Example of HVAC System जैसे- Air Conditioning Unit (Split AC/Window AC)

Refrigeration systems are used for low temperatures that maintain as needed.

Refrigeration System का उपयोग कम तापमान के लिए किया जाता हैं जोकि ज़रूरत के अनुसार कम तापमान करता हैं।

Example of Refrigeration System: जैसे-Fridge/Cold Store.

HVAC system कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of HVAC System)
  1. Direct Cooling System. जब हवा को सीधे कॉइल  के माधयम से गुज़ार कर उसका उपयोग कमरे का तापमान को कम करने के लिए किया जाता है तो उसे डायरेक्ट कुलिंग सिस्टम कहते हैं। जैसेः Split AC System.

  1. Indirect Cooling System: जब पानी को रेफ्रिजेरेंट से भरी कॉइल  के माध्यम से किया जाता है फिर पानी को कॉइल के माध्यम से गुज़ारा हैउसके बाद इस के माध्यम ब्लोअर की उपयोग करके कमरे का तापमान को कम किया जाता है तो उसे इनडायरेक्ट कुलिंग सिस्टम कहते हैं। जैसेः Central AC Plant.

इस System को design करने के लिए Climate की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है इसलिए HVAC System Design करने के लिए Climate और weather का पता होना ज़रूरी है। सबसे पहले आपके पास Location होनी चाहिए।

Read more—

जलवायु और मौसम क्या होता है? (What is the meaning of Climate and weather?)

सबसे पहले हम जानेंगे मौसम और जलवायु में क्या अंतर होता हैं। First, you have to know what the difference between weather and climate is.

Climate-The climate is the average weather of measurement for any location which is dependent on time and space.

किसी भी स्थान की औसत मौसम माप को जलवायु /मौसम कहते है।जो कि समय और स्थान पर निर्भर करता है।

Weather-The weather is a short period of measurement for any location which change minute-to-minute, hour-to-hour and day-to-day and season-to-season.

मौसम (Weather) किसी भी स्थान के लिए माप की एक छोटी अवधि है जो मिनट-टू-मिनट, घंटे-से-घंटे और दिन-प्रतिदिन और सीजन-टू-सीजन बदलता है।

मौसम तीन तरह के होते है। (Three types of weather in the worldwide forecast.)

  1. Summer (गर्मी)
  2. Winter (सर्दी)
  3. Monsoon (वर्षा-ऋतु, बरसात)

आएये अब हम HVACR System का basic जानते हैं

H: What is the meaning of Heat? (ऊष्मा का क्या अर्थ हैं?)

अगर हम बात करे heat की तो आपको heat की बहुत सारी definition मिलेंगी, हम heat को theory और practical दोनो से समझेंगे। हम जानते हैं जब भी heat की बात होती हैं तों The first law of thermodynamics को कौन भूल सकता हैं|

Heat definition- it may be said that heat is a form of energy it cannot be created or destroyed.

Heat can be converted from one form into another.

Heat can be transferred between systems or objects with different temperatures.

इस Law से हमें पता चलता हैं कि Heat एक energy का रूप हैं जिसे बनाया या खतम नहीं किया जा सकता हैं।

या फिर Heat को ऐक चीज़ से दूसरी चीज़ में अलग-अलग तापमान के साथ भेजा जा सकता हैं।

Heat को हम Energy में नापते हैं जिसकी unit Calories or Joules होती हैं।

(I) Example से समझते है-सोलर के बारे में आपने सुना ही होगा। यें सुर्य के तापमान पर काम करता हैं। इस system में हम Solar Energy को Electrical Energy में बदल देते हैं। जिसे हम Solar System के नाम से जानते हैं।

(II) Example से समझते हैं- जब हम किसी लोहे की रोड का सिरा किसी मोमपत्ति पर गर्म करते हैं तो कुछ समय बाद रोड गर्म होने लगती हैं और heat चलकर रोड के दूसरे सिरे तक पहुँच जाती हैं जिससे की हमें पता चलता हैं heat travel करते हुए रोड के दूसरे सिरे पर पहुँच जाती हैं।

उष्मा कितने प्रकार की होती हैं? (How many types of Heat?)

  1. Sensible Heat (संवेदनशील उष्मा)
  2. Latent Heat (गुप्त उष्मा)

ऊष्मा स्थानांतरण कितने प्रकार का होता है? (How many types of heat transfer?)

Three types of heat transfer

  1. Conduction transfer
  2. Convection transfer
  3. Radiation transfer

V: वेंटिलेशन प्रणाली क्या होता हैं? (What is the Ventilation System?)

Definition of Ventilation-The process of replaces the inside air with fresh air from outside the building.

Ventilation का हिन्दी में अर्थ “हवादार” जब ताज़ा हवा को अंदर और बद बुदार हवा को बाहर करने की क्रिया को Ventilation कहते हैं।

For Example- जैसाकि हम जानते हैं किसी toilet की smell कितनी गंदी होती हैं उस बदबू को बाहर नहीं किया जाए तो कोइ toilet में नहीं जा सकता हैं। उस smell को toilet बाहर करने के लिए हमें एक Fan को दिवार में लगाना होता हैं और उसकी direction को toilet के opposite में रखते हैं और उस fan को electrical supply देकर चालु कर देते हैं जिससे Fan सारी toilet की smell को बाहर भेज देता हैं और toilet से बदबू ख़त्म हो जाती हैं और इसी process को ventilation कहते हैं।

वेंटिलेशन प्रणाली कितनी तरह का होता हैं? (How many types of the ventilation system?)

  1. Natural Ventilation (प्राकृतिक वायुसंचार)
  2. Mechanical Ventilation (मैकेनिकल वेंटिलेशन)

AC: AC क्या होता हैं? (What is the Air Conditioning system?)

Air Conditioning is used for cooling or heating that maintains the temperature inside the building as required.

AC का उपयोग Cooling या heating के लिए जाता हैं जोकि building के अंदर ज़रूरत के अनुसार cooling करता हैं।

Example of AC जैसे- Air Conditioning Unit (Split AC, Window AC)

HVAC प्रणाली कितने प्रकार की होती है? (How many types of the HVAC system?)

  1. Air Conditioning Cooling
  2. Radiant Cooling
  3. Air Cooling
  4. Geothermal Cooling

R: What is the Refrigeration system? (Refrigeration system क्या होता हैं?)

Refrigeration systems are used for low temperatures that maintain as needed.

Refrigeration System का उपयोग low-temperature के लिए किया जाता हैं जोकि ज़रूरतके अनुसार low तापमान करता हैं।

Example of Refrigeration System: जैसे-Fridge/Cold Room

हम सब जानते हैं fridge हमारे home में सबसे ज़्यादा use होने वाली machine हैं जिससे हम cold पानी, ice-cream जमाने में, बर्फ़ बनाने में, milk को ख़राब होने और अपनी सब्ज़ीयो की ताज़गी बनाएँ रखने के लिए fridge अंदर रखते हैं। जब इसको हम ख़रीदते हैं तो इस Machine की capacity के हिसाब से ख़रीदा जाता है जोकि Litter में मिलता हैं।

Cold Room भी वेसे ही काम करता जैसे fridge लेकिन cold room और fridge बड़ा difference होता हैं ये ऐक बड़ी space में ज़रूरत के अनुसार design होता हैं क्योंकि cold room -40C से लेकर 20C temperature तक होता है।

अब हम HVACR की आधार का मालूम हो चुका है जैसे जैसे आप आगे read करेंगे हम इस सिस्टम की पूरी जानकारी और इसको डिजाईन कैसे किया जाता हैं, साथ ही स्थापित, ऑपरेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग कैसे की जाती है और किस तरह की बिलडिंग में कितने प्रकार के सिस्टम होते है। यह पूरी जानकारी www.jobmep.com ब्लॉग पर उपलब्ध रहेगी।

Note- अगर आपको लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे अगर आप भी HVAC Engineer है तो अपने सवाल ज़रूर पूछे।

Read more—

Scroll to Top