What is the Plumbing system?

इस पोस्ट में हम बात करने जा रहें है प्लमबिंग सिस्टम की। जिसको Public Health Engineering भी कहा जाता है जोकि किसी भी प्रकार की बिल्डिंग में स्थापित करना अनिवार्य और बहुत ही उपयोगी होता है। चलिए फिर इस पर विस्तार से बात करते है इसको किस तरह से उपयोग और क्यों किसी भी बिल्डिंग में आवश्यक हैं।

प्लमबिंग सिस्टम किसे कहते हैं? (What is the Plumbing system?)

जब पानी को एक जगह से दूसरे जगह पाइप लाइन और पम्प के माध्यम से किसी एक स्थिर भिंदु पर बिल्डिंग में अवशकतानुसार प्रवाह किया जाए उसे प्लमबिंग सिस्टम सिस्टम कहतें हैं।

बिल्डिंग में कितने प्रकार से पानी जमा होता हैं? (How does water get into the building?)

अक्सर आपने घरों, स्कूल, कॉलेज, नगर सिटी, कार पार्किंग, सड़क पर पानी को देखा और शायद यह भी मालूम होगा पानी कैसा और किस तरह एक जगह हो सकता है।

Surface Water (सतह जल)

यह आपको अक्सर गली मोहल्लों, कार पार्किंग और सड़को पर जगह पानी देख सकते हों। यह अक्सर जब होता है खुले हुये नाली और नालों के बंद या फिर ढलान यानि पानी के बहाओ में कमी होने कारण यह समस्या देखी जा सकती है इसको समय समय पर मरम्मत करनी पड़ती हैं।

Ground Water ( भूमि जल)

यह आपको मेट्रो सिटी में अंडर ग्राउंड लाइन को मेनहोल की सहायता से डाला जाता है यह अक्सर जब होता है मेनहोल के टूट जाने या बंद या फिर ढलान यानि पानी के बहाओ में कमी होने कारण यह समस्या देखी जा सकती है इसको समय समय पर मरम्मत करनी पड़ती हैं।

Waste water (व्यर्थ जल)

यह आपको अक्सर गली मोहल्लों और सड़को पर जगह पानी देख सकते हों। यह अक्सर जब होता है खुले हुये नाली और नालों के बंद या फिर ढलान यानि पानी के बहाओ में कमी होने कारण यह समस्या देखी जा सकती है इसको समय समय पर मरम्मत करनी पड़ती हैं।

Storm Water (वर्षा जल)

वर्षा जल के बारे में हम बहुत अच्छी तरह से जानते है जोकि संपूर्णरूप से प्राकृतिक के ऊपर निर्भर है जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है इसलिए सीवर का डिज़ाइन पिछले आकड़ों के आधार पर किया जाता है। यह वर्षा के मौसम में कभी भी और कही भी थोड़े समय के लिये फेल हो सकता हैं।

Read more—

बिल्डिंग में कितने प्रकार के प्लमबिंग सिस्टम उपयोग होते हैं? (How many types of plumbing systems are used in building ?)

किसी भी तरह की बिल्डिंग में तीन प्रकार के प्लमबिंग सिस्टम विशिष्ट रूप से उपयोग किये जाते है जोकि इस तरह से हो सकतें हैं।

Water system (जल प्रणाली)

वाटर सिस्टम को पम्प, पाइप और वाल्व फ़ीटिंग्स की सहायता से उपयोग किया जाता हैं इसलिए वाटर पम्पिंग सिस्टम भी कहतें है ।जोकि एक स्थिर प्रेश्यर पर कार्य करता हैं।

वाटर सिस्टम किसी भी बिल्डिंग के एक अहम रूप होता है क्योंकि इसकी प्रति दिन खपत के अनुसार गणना पर बोरवेल करना पड़ता है फिर प्रति दिन खपत के अनुसार स्टोरेज टैंक का निर्माण करना होता है जैसे कि एक फायर स्टोरेज टैंक दूसरा वाटर स्टोरेज टैंक और तीसरा आपूर्ति स्टोरेज टैंक बटे होते है।

इन सारे स्टोरेज टैंको को बोरवेल पम्प या नगर पालिका वाटर सप्लाई लाइन की सहायता से भर दिया जाता हैं। उसके बाद एक और पम्प और पाइप लाइन की सहायता से बिल्डिंग में उपयोग और आवयशकतानुसार डिज़ाइन करके स्थापित कर दिया जाता हैं।

वाटर सिस्टम किसी भी बिल्डिंग में उपयोग होने वाली सर्विसेज़ में सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि कि हम सब जानते है किसी भी बिल्डिंग की सफ़ाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।

शौचाल्य में उपयोग होने वाली सर्विसेज़ में सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि कि हम सब जानते है किसी भी बिल्डिंग के शौचाल्य की सफ़ाई करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है।

बिल्डिंग में पीने के लिए पानी का बहुत अधिक उपयोगी होता है क्योंकि कि हम सब जानते है जल के बिना जीवित रहना असंभव है वो कहतें है जल ही जीवन हैं।

Sewerage system (मल प्रणाली)

सीवरेज सिस्टम बिल्डिंग के लिए एक अहम नायक होता है क्योंकि यह संपूर्णरूप से सारी बिल्डिंग का वैस्टेज वाटर या मल एकित्र एक अंडरग्राउंड टैंक स्टोर करके पम्प और मेनहोल की सहायता से नगर पालिका के नाले में पहुँचा दिया जाता हैं।

सीवरेज सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं? (How many types of sewerage system?)

अक्सर आपने नगर पालिका का सीवरेज टैंकर के बारे सुना होगा जोकि घरों से मल निकालकर आपके शौचाल्य के गटर की सफ़ाई करते है। हालाँकि यह अलग अलग प्रकार सीवर हो सकते है चलिए विस्तार से बात करते हैं।

Sanitary Sewerage system (स्वच्छता सीवरेज प्रणाली)

इस सिस्टम मुख्य उदेश्य घरों और व्यवसायों से निकलने वाले अपशिष्ट जल और सड़ें हुआ कचरा को पाइप, मेनहोल और पम्पिंग स्टेशन की सहायता से टाउन से बाहर हटा दिया जाता हैं।

Storm Sewerage system (तूफ़ानी सीवरेज प्रणाली)

स्टॉर्म सीवरेज सिस्टम इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है ताकि बारिश से गिरने वाला पानी, बर्फ से पिघलने वाला पानी एक पाइप लाइन के माध्यम से नगर पालिका या टाउन के बाहर निकाल दिया जाता हैं। यह आपको कार पार्किंग, सड़को बिल्डिंग गटर में उपयोग किया जाता है।

Drainage system (जलनिकास प्रणाली)

जब किसी क्षेत्र की सतह या उपसतह से पानी को प्राकृतिक (Natural) या कृत्रिम (Artificial)तरीक़े से हटाने को जलनिकास प्रणाली कहलाता हैं।

किसी भी बिल्डिंग में जलनिकास खुला चैनल या फिर मेनहोल और बंद पाइप दोनों को ढलान (Slope) की सहायता से जोड़ा जाता हैं।

प्राकृतिक रूप में कितने प्रकार से जल निकास पैटर्न होता जाता हैं? (How many types of drainage patterns in natural way?)

जलनिकास पैटर्न प्राकृतिक रूप से चार प्रकार से देखा जा सकता है जो इस से हो सकता हैं।

Dendritic Drainage Pattern (पेड़ के रूप में)

डेंडरिटिक जल निकास पैटर्न बहुत सारी टहनियों के साथ पेड़ की शाखाओं के की तरह दिखता है इसलिए यह डेंडरिटिक रूप में जाना जाता हैं जैसे कि उत्तरी मैदान की नादियाँ एक उदाहरण है।

 

Radial Drainage Pattern (किरणे फैलाने वाले रूप में)

रेडियल जल निकास पैटर्न में जब नादियाँ पहाड़ी से सभी दिशाओं में बहतीं तब रेडियल जल निकास पपैटर्न बनते है इसलिए यह रेडियल जल निकास रूप में जाना जाता हैं जैसे कि अमरकंटक से बहने वाली नादियाँ एक उदाहरण है।

Centripetal Drainage Pattern (केंद्र की ओर वाले रूप में)

केंद्र जल निकास पैटर्न में जब नादियाँ अपने पानी को सभी दिशाओं से किसी एक झील (Lake) या गढ्ढे में गिरती है तब केंद्र जल निकास पपैटर्न बनते है इसलिए यह केंद्र जल निकास रूप में जाना जाता हैं जैसे कि मणिपुर में लोकतक झील एक उदाहरण है।

Trellis Drainage Pattern (जाली निकास के रूप में)

जाली जल निकास पैटर्न में जब मुख्य नदियाँ से निकलने वाली प्राथमिक सहायक नदियाँ एक दूसरे के समान्तर दिशा में बहती हैं और दूसरी सहायक नदियाँ उनसे समकोण पर जुड़ती है तब जाली निकास पैटर्न बनते है इसलिए यह जाली निकास पैटर्न के नाम से जाना जाता है जैसे की हिमालय के ऊपरी भाग में बहने वाली नदियाँ एक उदाहरण हैं।

इस पोस्ट में हमनें आपको प्लमबिंग सिस्टम के बारे में बहुत विस्तार में बताया। अब आप प्लमबिंग और उसके इस्तेमाल के बारे में अच्छे से जान होंगे। अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो हमें कमेंट में लिखकर ज़रूर पूछें। आशा करते है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा।

Read more—

Scroll to Top